रेत के अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
छिंदवाड़ा। रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है, जिसके चलते ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध रेत उत्खनन को लेकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए उन्होंने एक बार फिर ज्ञापन देकर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.