किसान की आत्महत्या पर मचा बवाल, परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - दमोह जबलपुर मार्ग
दमोह। तेजगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान की मौत के बाद उसके परिजनों और ग्रामीणों ने दमोह-जबलपुर मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक किसान खेती कर परिवार चलाता था. उसने विनोद जैन की जमीन बटाई पर ली थी, जिसमें उड़द की फसल लगाई गई थी. फसल अच्छी होने के बाद विनोद जैन ने किसान से निश्चित रकम के बदले आधी फसल की मांग कर डाली. इस पर विवाद खड़ा हो गया. स्थिति हाथापाई पर उतर आई. मामला पुलिस थाना तक पहुंचा. यहां आरक्षकों ने किसान के साथ ही मारपीट कर दी. इस बात से दुखी पीड़ित ने सल्फास की गोली खा ली. गंभीर अवस्था में उसे पहले तेंदूखेड़ा अस्पताल ले जाया गया. फिर जबलपुर रेफर किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.