शाजापुर: कुएं में गिरे दो काले हिरण, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू - शाजापुर में काले हिरणों का रेक्स्यू
शाजापुर। कालापीपल थानांतर्गत ग्राम पिपलिया के जंगल में स्थित एक कुएं में दो काले हिरण गिर गए. किसान जब खेत पर सिंचाई करने गया, तो उसने कुएं में दो हिरणों को तैरते देखा. इसकी जानकारी किसान ने आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों को दी. सभी ने मिलकर हिरणों का रेस्क्यू किया, साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने हिरणों का इलाज कराकर उन्हें जंगल में वापस छोड़ दिया.