ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, फर्जी मामला दर्ज करने का लगाया आरोप - mp news
सीधी। जिले के बहरी थाना क्षेत्र के छुहिया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग गई थी. जिसे लेकर तहसील कार्यालय से आदेश भी जारी कर दिये गए हैं, लेकिन पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कर लिया है. जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्यायिक जांच कराने की मांग की है.