अवैध उत्खनन रोकने पहुंचे रेंजर पर ग्रामीणों ने भांजी लाठियां, गंभीर हालत में विदिशा रेफर - Villagers niece sticks on Ranger
विदिशा। लटेरी वन विकास निगम के रेंजर विनोद तिवारी के साथ अवैध उत्खनन और अवैध वन कटाई में लगे लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया हैं. दरअसल, देर रात तिलोनी क्षेत्र में प्लाऊ के जरिए जमीन खोदने की सूचना मिलने पर वन विकास निगम के रेंजर विनोद तिवारी अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचे थे. जहां आरोपियों ने उन्हें घेरकर लाठी-डंडों से मारपीट की. जिसके बाद रेंजर को लटेरी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत के चलते विदिशा रेफर किया गया है.