जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने की कन्हान नदी पर प्रस्तावित डैम निर्माण रोकने की मांग
छिंदवाड़ा। जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कन्हान नदी पर प्रस्तावित डैम का निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की है. ग्रमीणों का आरोप है कि इस डैम के लिए सरकार दो से तीन हजार एकड़ जमीन का आधिग्रहण करेगी, जिसकी वजह से इस इलाके में रहने वाले हजारों परिवारों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.