गोशाला निर्माण रुकवाने के लिए जन सुनवाई में पहुंचे ग्रामीण - बांउड्री वॉल
अनूपपुर। बकेली ग्राम पंचायत में गोशाला और बांउड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंच गये क्योंकि जिस जमीन पर निर्माण किया जा रहा है, वह हीरामणि केवट की पुस्तैनी और पट्टे की भूमि है. जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है. गोशाला और बांउड्री वॉल का निर्माण होने से सब बेघर हो जाएंगे, जिसके चलते निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है.