दोहरी मार झेल रहे ग्रामीण: कोरोना और जल संकट से कैसे निपटे ? - कोरोना संक्रमण
दमोह। इन दिनों ग्रामीण दोहरे संकट से घिरे हुए हैं. एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा हैं, तो वहीं गर्मी बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट भी विकराल होता जा रहा हैं. इस समस्या के गंभीर होने की वजह प्रशासनिक और पंचायत स्तर पर बरती जा रही लापरवाही हैं, जिसके कारण गांववाले पेयजल संकट के साथ-साथ आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं. ताजा मामला पथरिया विधानसभा क्षेत्र की सतपारा ग्राम पंचायत से सामने आया हैं.