प्रशासनिक कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोेध-प्रदर्शन - तहसीलदार घंसौर
सिवनी। जिले की घंसौर ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम पंचायत खैरी के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने उग्र विरोध- प्रदर्शन किया है. दरअसल मामला प्रशासनिक कार्रवाई से जुड़ा हुआ है, जहां पिछले दिनों कियोस्क संचालक दीपेश नेमा ने आय प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेजों में तहसीलदार के फर्जी डिजिटल दस्तखत लिए थे, जिसके बाद मामले में तहसीलदार घंसौर ने एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले में पुलिस ने प्रिंस गिरयाम नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.