ग्राम सचिव और ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Village Employment Assistant Organization
डिंडौरी। रोजगार सहायक और सचिव ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पात्रता पर्ची के सत्यापन के साथ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत काम करने से इंकार कर दिया है. वहीं कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में सचिवों ने मांग की है कि सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्रता श्रेणी के पर्चीधारी परिवारों के घर-घर जाकर सत्यापन का काम, अन्य विभाग के कर्मचारियों से कराया जाए.