रायसेनः गर्मी से राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिये सरपंच ने लगावाया वाटर कूलर - water cooler
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले परवलिया पंचायत के सरपंच रईस खान ने रायसेन से सांची पहुंचने वाले मुख्य मार्ग पर एक वाटर कूलर लगावाया है. भीषण गर्मी मौसम के चलते पानी की बड़ी किल्लत है, ऐसे में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिये वाटर कूलर में 24 घंटे शीतल जल उपलब्ध है.