भाजपा के लोगों की सर्जरी हम करेंगे- विक्रांत भूरिया - Cricket tournament
गुना। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने गुना जिले का दौरा किया. इस दौरान भूरिया जामनेर क्षेत्र के गांव पहुंचे. भ्रमण के दौरान डॉक्टर भूरिया ने जामनेर क्षेत्र के केरगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर युवाओं का उत्साह वर्धन किया. भूरिया ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार की आलोचना की और उसे अमीरों की सरकार बताया. भूरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने एक तरफ प्रदेश के 9 ब्लॉकों में लगभग 5 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर ली है, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.