धूमधाम से मना विजयदशमी का त्यौहार, रात भर होती रहीं रंगारंग प्रस्तुतियां - विजयदशमी का त्यौहार
सागर। शहर विजयदशमी की रौनक पूरे बुंदेलखंड में प्रसिद्ध है, हर साल की तरह इस बार भी शहर में सैंकड़ों झांकियां लगाई गयीं, झांकियों को देखने के लिए शहर के मुख्य कटरा बाजार में दूर दराज से आये लोगों का जमावड़ा लगा रहा. शहर के विभिन्न सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने झांकियों के लिए स्वागत पांडाल लगाए, वहीं रात भर रंगारंग प्रस्तुतियों का सिलसिला जारी रहा.