दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम, 10 सेकेंड में ही कृष्णा ने किया चित - विजयदशमी उत्सव
छिंदवाड़ा। विजयदशमी उत्सव समिति व दंगल समिति ने 60वां विशाल इनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें देश-प्रदेश के कई शहरों के पहलवानों ने हिस्सा लिया. बड़े माता मंदिर में व्यामशाला के तत्वाधान में परंपरिक कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से आए पहलवानों ने अपना दम दिखाया. इस दंगल में 70 मुकाबले हुए. जिसमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल, खंडवा के साथ-साथ कई क्षेत्रों के पहलवानों ने हिस्सा लिया. साथ ही इस दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपना दम दिखाया. इस कुश्ती में एक मुकाबला सिर्फ 10 सेकंड में ही पूरा हो गया, जिसमें कृष्णा पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को 10 सेकेंड में ही धूल चटा दी.