nag naagin dance: बैजनाथ महादेव मंदिर के पास दिखा नाग और नागिन के नृत्य का अद्भुत नजारा Live Video - Baijnath Mahadev Temple
आगर। जिला मुख्यालय से गुजरे National Highway पर स्थित बैजनाथ महादेव मंदिर के मुख्य द्वार के समीप खेत में काम कर रहे किसान को नाग और नागिन के नृत्य का एक अद्भुत नजारा दिखा. जिसे किसान ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. नाग, नागिन का जोड़ा करीब एक घंटे तक नृत्य करते रहे और किसान कुछ दूरी से अपने मोबाइल में नाग, नागिन के जोड़े के नृत्य को कैद करते रहे. जानकारों के मुताबिक यह धामण प्रजाति के सांप है जिन्हें अंग्रेजी में rat snake कहा जाता है.