मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

यहां निभाई जाती है अनोखी परंपरा, भुजरिया तोड़ने से पहले बंदूक से फोड़े जाते हैं नारियल, Video देखें - भुजरिया तोड़ने से पहले बंदूक से फोड़े जाते हैं नारियल

By

Published : Aug 24, 2021, 11:02 PM IST

विदिशा। लटेरी के ग्राम झुकर जोगी में अनोखे ढंग से भुजरिया पर्व मनाया जाता है. यहां ग्रामीण भुजरिया तोड़ने से पहले बंदूक से नारियल फोड़ते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि यह परंपरा पूर्वजों के समय से चली आ रही है. पहले इस पर्व को मनाते समय डाकू आते थे, जो भुजरिया लूट कर ले जाते थे. तब से ही प्रत्येक घर का एक सदस्य बंदूक या अन्य हथियार साथ लेकर आता है. हालांकि अब वक्त के साथ डाकुओं का भय खत्म हो गया लेकिन यह परम्परा अभी तक यथावत चली आ रही है. परंपरा के मुताबिक 200 फीट की दूरी पर एक पेड़ पर नारियल बांध दिया जाता है. जिसे ग्रामीणों द्वारा अपनी बंदूक से गोली मारकर फोडा जाता है. जब तक नारियल नहीं फूट जाता, तब तक निशाने लगाए जाते हैं. नारियल फूटने के बाद ही सारे गांव के लोग एक साथ अपनी भुजरियों को नदी से तोड़कर घर लाते हैं. वहीं नारियल फूट जाने के बाद विजेता को सरपंच की ओर से पुरस्कार स्वरूप राशि भी दी जाती है. इसके अलावा पगड़ी बांधकर विजेता का सम्मान भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details