जन्मदिन मना रहे युवकों ने किया फायर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - video-of-youth-firing
ग्वालियर। बर्थडे पार्टी मनाते समय दो युवकों के द्वारा पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक एक-एक कर फायरिंग कर रहे हैं. ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आधा दर्जन के करीब युवक गली में एक युवक का जन्मदिन मना रहे है. इसी दौरान युवकों के साथी युवक ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया. इसके बाद दूसरे युवक ने भी पिस्टल को हाथों में लेकर लोड करते हुए दूसरा फायर किया कर दिया. इस बीच एक साथी युवक ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में फायरिंग करता दिख रहे युवक का नाम अन्नू उर्फ आनंद कमरिया बताया जा रहा है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर वीडियो में दिख रहे युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.