सड़क पर आई घर की लडाई वीडियो हुआ वायरल - अशोकनगर न्यूज
अशोकनगर। चंदेरी थाना क्षेत्र स्थित कांच के मंदिर के पास का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह एक पारिवारिक लड़ाई है, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पति-पत्नी की आपस की लड़ाई घर के बाद सड़कों पर आ पहुंची. जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोग इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करते रहे. लेकिन किसी ने भी इंसानियत दिखाते हुए इन्हें समझाने की कोशिश नहीं की. चंदेरी थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर चंदेरी थाने में मामला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : May 7, 2021, 7:14 PM IST