सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में The Jungle Book का बघीरा ! - Video of black panther
सिवनी। यूं तो सिवनी का प्रियदर्शनी पेंच नेशनल पार्क अपनी बाघों की संख्या और कालर वाली बाघिन को लेकर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लेकिन इसी 'द जंगल बुक' का किरदार काला तेंदुआ निभा रहा है. जो बघीरा के नाम से प्रसिद्ध है. बघीरा इन दिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. विशेष तौर पर सैलानी बघीरा को देखने के लिए ज्यादातर सफारी कर रहे हैं और अब यह बघीरा आसानी से देखा भी जा रहा जा रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह काले रंग का तेंदुआ सामान्य तेंदूए की तरह ही विचरण कर रहा है. साथ ही पेड़ पर चढ़ रहा है. बघीरा का वीडियों सफारी के दौरान लोगों ने बना लिया. बघीरा की झलक पाते ही सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह अपने आप में एक लुप्त प्राणी है. जो पूरे भारत में अब तक नहीं देखा गया. इसका जिक्र 'द जंगल बुक' में किया गया है. इस पर कार्टून की सीरियल भी बनाई गई है. जिसे सभी लोगों ने खूब पसंद किया. बघीरा की एक झलक पाने के लिए नेशनल पार्क में सैलानियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.