पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश - पुलिसकर्मी के साथ मारपीट
रायसेन के बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक पुलिसकर्मी और उसके साथी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देने को लेकर पुलिसकर्मी और उसके साथी का ढाबा संचालक के साथ विवाद हो गया था, उसी विवाद में मारपीट शुरू हुई थी. इस मामले में रायसेन एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. एसपी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है लेकिन जांच के आदेश दे दिए गए हैं.