Video:'मैं किसी के बाप से नहीं डरती, जो करना है करो', वैक्सीन लगवाने आए लोगों पर भड़की नर्स - Nurse furious at being asked to wear mask
सिवनी। वैक्सीनेशन (Vaccination) कर रही नर्स ने मास्क नहीं लगाया, तो ग्रामीणों ने उसे मास्क लगाने को बोल दिया. ग्रामीणों के इतना कहने पर नर्स मैडम आग बबूला हो गई और ग्रामीणों पर चिल्लाने लगी. ग्रामीण अपने मोबाइल से गुस्साईं नर्स योगिता मिश्रा (Nurse Yogita Mishra) का वीडियो बनाने लगे. ये देखकर नर्स और भड़क गई. नर्स ने ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि 'वीडियो कलेक्टर को भेज दो और चाहे जहां डाल दो, मैं किसी के बाप से नहीं डरती.' यह वीडियो सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा कस्बे के करीबी गांव छतरपुर में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (Covid Vaccination Center) का बताया जा रहा है.