सावन के माह में दिखा नाग, 20 मिनट तक सड़क पर फन फैलाए बैठा रहा, देखें VIDEO - सावन में करें नाग की पूजा
धार। अमझेरा के समिप इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे मागोद चैपाटी पर एक नाग फन फैलाकर 20 मिनट तक बीच रोड पर बैठा रहा. नाग को देखने के बाद सभी दंग रह गया. सावन के माह में नाग दिखने से लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि बाद में नाग का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.