बस में मनचले ने महिला को छेड़ा, पीड़िता ने नीचे उतारकर की लात-घूसे से पिटाई और कहा सबक याद रहेगा - अनूपपुर बस स्टैंड
अनूपपुर। कोतमा से शहडोल जाने वाली बस में बिजुरी से सफर करने बैठी एक महिला यात्री के साथ कोतमा बस स्टैंड से यात्रा के लिए बैठे एक शराबी मनचले ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. आरोपी ने बिजरी से अनूपपुर तक लगभग 50 किलोमीटर के सफर में महिला उसकी हरकतों को बर्दाश्त करती रही. अनुपपपुर बस स्टैंड पर पहुंचने पर महिला मनचले को बस से उतारकर सड़क पर घसीटते हुए लेकर आई. इसके बाद महिला मनचले की खूब धुनाई की, उसे लात-घूंसों से पीटा. लोगों ने मनचले को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नहीं कराई FIR घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस आई भी और दोनों पक्षों की से बात की. महिला ने कहा कि युवक को सबक सीखा दिया है. FIR नहीं करानी, अब ये शख्स किसी और महिला से छेड़खानी नहीं करेगा. कोतवाली थाना प्रभारी ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
Last Updated : Oct 18, 2021, 6:44 PM IST