भोपाल में विभा मिश्र नाट्य समारोह का शुभारंभ - bhopal latest news
भोपाल। शहर के शहीद भवन में स्वर्गीय विभा मिश्र स्मृति नाट्य एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ हुआ. जिसमें नाट्य प्रदर्शन से पहले रंगकर्मी बृजेश अनय ज्योति सावरीकर को स्वर्गीय विभा मिश्र नाट्य सम्मान दिया गया. त्रिकर्षि के तीन दिवसीय नाट्य समारोह के पहले दिन नाटक हलाहल का मंचन किया गया. शहीद भवन में मंचित इस नाटक को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.