हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद सड़क पर खड़े हो रहे वाहन - ग्वालियर में वाहनों का अतिक्रमण
ग्वालियर में हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करने से यातायात की समस्या दिन पर दिन विकराल होती जा रही है. सबसे ज्यादा वाहन निजी अस्पतालों और कोचिंग सेंटर के बाहर आम रास्ते पर खड़े हो रहे हैं. जिससे आने जाने वाले लोगों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. संभागीय आयुक्त के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने हॉस्पिटल रोड स्थित निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.