राम मंदिर के लिए धन संग्रहण के प्रचार-प्रसार को लेकर निकाली गई वाहन रैली - MP News
रतलाम। आलोट नगर में भगवा ध्वज और जय श्री राम के नारों के साथ एक भव्य वाहन यात्रा निकाली गई. शीतला माता चौक से शुरु हुई यह वाहन रैली नगर के विभिन्न चौराहों से होती हुई कारगिल चौराहे स्थित चिंताहरण गणेश मंदिर पर पहुंची जहां पर भगवान राम की झांकी की भव्य आरती की गई. राम जन्मभूमि न्यास तीर्थ क्षेत्र के द्वारा पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह टोलियां बनाकर धन संग्रहण करने की योजना बनाई गई है. इसी के तहत वाहन रैली का आयोजन किया गया था.