निजी स्कूल वाहनों के कटे चालान, मोबाइल कोर्ट ने चालकों को लगाई फटकार - दतिया न्यूज
दतिया। बता दें कि जिले में कई निजी स्कूल संचालित किए जाते हैं, स्कूलों के वाहन बच्चों को ओवरलोड करके ले जाते हैं, लम्बे समय से ओवरलोड की शिकायतें मिलने के बाद एसीजेएम चंद्रशेखर जायसवाल और एडीपीओ जितेन्द्र बेदी ने स्थानीय राजगढ़ चौराहे पर मोबाइल कोर्ट लगाई. मोबाइल कोर्ट ने स्कूल जा रहे बच्चों के वाहनों के साथ अन्य कई ओवरलोड वाहनों को चेक कर उनके चालान काटे.