पांढुर्णा में अचानक जल उठा वाहन, चालक की होशियारी से बची 10 लोगों की जान - वाहन में लगी आग पांढुर्णा
छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर अंतर्गत सिवनी गांव के पास मंगलवार की देर रात एक वाहन में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वाहन चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया. हालांकि वाहन में सवार 10 लोग चालक की समझबूझ से बाल-बाल बच गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब महाराष्ट्र से सभी 9 लोग पांढुर्णा की ओर वापस आ रहे थे. सूचना मिलते ही पांढुर्णा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई थी. पुलिस के मुताबिक ये वाहन पांढुर्णा निवासी राधेश्याम बेलखडे का बताया जा रहा है.
Last Updated : Dec 9, 2020, 2:27 PM IST