प्रदेश सरकार ने गरीबों के विकास के लिए कार्य किए: वीडी शर्मा - सीहोर न्यूज
सीहोर। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार भोपाल से हंडिया जाते समय गुरुवार को रेहटी पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. विवेकानंद जी मूर्ति और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश के विकास के लिए 24 घंटे सक्रिय रहकर काम कर रहे हैं और सभी बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने गरीबों के विकास के लिए जो काम किए वो इतिहास में किसी सरकार ने नहीं किया है.