वीडी शर्मा बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पैत्रृक गांव में जश्न - dances to the tune of Dhol
मुरैना। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पार्टी की कमान विष्णुदत्त शर्मा को सौंप दी है. वीडी शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने की जानकारी लगते ही उनके गृह गांव सूरजनपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है.जहां पूरे गांव के लोगों ने उनके घर के सामने हनुमान मंदिर में मिठाइयां बांटी और ढोल की ताल पर जमकर डांस किया.