गहोई दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, नगर में निकाला गया जुलूस - Gahoi Vaishya Panchayat Powai
पन्ना में गहोई दिवस के मौके पर गहोई वैश्य पंचायत पवई ने हर साल की तरह इस साल भी नगर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला. जुलूस में राधा-कृष्ण का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. जुलूस मां कलेही मंदिर परिसर पहुंचा जहां विवाह योग्य युवक-युवती परिचय, मेधावी छात्र सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.