शास्त्रीय गायिका वाणी राव ने अपने मधुर कंठ का बिखेरा जादू - भोपाल न्यूज
भोपाल में नाद चैतन्य समिति की ओर से शहीद भवन में शास्त्रीय गायन और तबला वादन का आयोजन किया गया. जहां शास्त्रीय गायिका वाणी राव ने अपने मधुर कंठ का जादू बिखेरा. प्रसिद्ध हारमोनियम वादक राजेंद्र बनर्जी और सुप्रसिद्ध तबला वादक चंद्रहास ने वाद्य यंत्रों पर संगत की. वाणी राव के गायन के बाद कोलकाता के ख्यातलब्ध तबला वादक पंडित अनिंदो चटर्जी ने एकल प्रस्तुति दी.