भोपाल: वंदना मिश्रा और अन्य साथियों ने अयोध्या के अवधी गायन की दी प्रस्तुति - देवी गीत
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित गमक श्रृंखला के अंतर्गत जनजातीय संग्रहालय में वंदना मिश्रा और उनके अन्य साथियों ने अयोध्या के अवधी गायन की प्रस्तुति की. प्रस्तुति के शुरुआत देवी गीत "जगदंबा घर में दियना" से की. इसके बाद दीपचंदी ताल सोहा ने घर घर बाजे बधाइयां नेक गीत, कंगनवा है रानी लेवे तोर वरमाला गीत, झुकी जाओ तनक रघुवीर मोसे दया करें गीत, सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी.