खुल गया मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रख्यात माँ भादवा माता का दरबार - सेनेटराइज मशीन
नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रख्यात जिले में स्थित माँ भादवा माता का दरबार आज से खुल गया है. श्रद्धालु अब माँ भादवा के दर्शन करने के लिए पहुंच सकते हैं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर परिसर में तीन जगह सेनेटराइज मशीन लगवाई गई है. साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस व नगर सेना के जवान व्यवस्था बनवाने में भी जुटे हैं. कोरोना के संक्रमण के चलते मंदिर पिछले पांच महीने से बंद था, लेकिन अब शासन ने मंदिर को खोलने के लिए कुछ नियम व शर्तों के साथ अनुमति दी है.