होशंगाबाद: सरकारी अस्पताल में शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान - hoshangabad news
होशंगाबाद। कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का इंतजार आज खत्म हो चुका है, बता दें कि होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील में वैक्सीन की पहली खेप आ चुकी है. जिसमें आज लगभग 100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा शामिल हुए. टीकाकरण अभियान की शुरुआत प्रेमशंकर वर्मा ने फीता काटकर की. बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहला टीका बीएमओ डॉ. कांति बाथम को लगा. वैक्सीनेशन के दौरान हर साइट पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स भी मौजूद रहे.