भोपाल: सिर पर मैला ढोने की प्रथा के खिलाफ नाटक, 'उषा-एक कर्मयोगिनी' का हुआ मंचन - मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में बहू विधि कला अनुशासन की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में एकाग्र गमक श्रृंखला के अंतर्गत हरीश वर्मा के निर्देशन में, अखिलेश शर्मा द्वारा लिखित 'उषा-एक कर्मयोग' नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक के मंचन की प्रस्तुति के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.