मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

उर्स शरीफ को हर्षोल्लास के साथ मनाया - शिवपुरी न्यूज

By

Published : Jan 6, 2021, 1:34 PM IST

शिवपुरी। नरवर किले पर स्थित हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बाबा मदार साहब की दरगाह पर भव्य उर्स का आयोजन 800 वर्षों से चली आ रही. परंपरा अंतर्गत बाबा मदार साहब की दरगाह पर आज चादर शरीफ चढ़ाकर गया. जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर उर्स शरीफ को हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया. इस वर्ष की खास बात यह रही की उसमें शामिल होने के लिए सभी धर्मों के धर्म आवली संत महात्मा एवं मुसाफिर पूरे भारत वर्ष से आए. जिसमें लखनऊ, कानपुर, जावरा शरीफ, मकनपुर शरीफ, सतना, मंदसौर, ग्वालियर और शिवपुरी आदि से आए बाबा मदार साहब कमेटी की ओर से उस में पधारने वाले सभी भक्तों मुसाफिरों को भोजन व्यवस्था की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details