अजमेर के साथ ही श्योपुर में लगता है उर्स का मेला - Sufi Saint Khwaja Moinuddin Chishti
श्योपुर जिले में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की याद में मनाया जाने वाला उर्स अजमेर के साथ-साथ शिवपुर के निमोदा में भी आयोजित होता है. यहां 800 साल पहले ख्वाजा ने इबादत की थी. तभी से इस पवित्र स्थान से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है. अजमेर में उर्स की शुरुआत के साथ ही यहां उर्स शुरू होता है. कई जगह से श्रद्धालु यहां आकर गरीब नवाज की इबादत करते हैं.