खाद वितरण में हंगामा! शिवपुरी में किसानों ने Highway किया जाम - ईटीवी भारत न्यूज
शिवपुरी। (Shivpuri News) बदरवास में खाद वितरण (fertilizer distribution) के लिए दिए जा रहे टोकन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा हुआ. प्रशासन की व्यवस्था से भड़के किसानों ने हंगामा कर हाईवे जाम (Farmers blocked highway) कर दिया. किसानों ने करीब ढाई घंटे तक हाईवे जाम रखा, जिससे दोनों तरफ हजारों गाड़ियों की लाइन लग गई. किसानों का आरोप था कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें टोकन नहीं मिल रहा, जबकि कुछ लोगों को बैक डोर से टोकन दिए जा रहे हैं. इधर ढाई घंटे के हंगामे और प्रशासन के काफी समझाने के बाद जाम हटाया जा सका.