महाराजा मधुकर शाह देव के मंदिर से कलश चोरी - maharaja madhukar shah dev of temple
टीकमगढ़ रियासत के महाराजा मधुकर शाह देव के राजशाही मंदिर से पीतल का कलश चोरी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचा और राजा के मंदिर को छाबनी में तब्दील कर दिया. पुलिस के मुताबिक महाराज मधुकर शाह देव के मंदिर से देर रात अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपये का कीमत वाला कलशा चोरी कर ले गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरु कर दी है.
Last Updated : Jan 22, 2021, 4:59 PM IST