दूध डेरी संचालक के घर में पिस्तौल लेकर घुसा अज्ञात व्यक्ति, सीसीटीवी कैमरे में कैद - Bordehi Police
बैतूल। आमला सारणी विधानसभा के बोरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरन्या गांव में एक दूध डेहरी संचालक के घर में अज्ञात व्यक्ति पिस्तौल लेकर अचानक घुस गया, जो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित डेरी संचालक अरविंद साहू ने बताया कि, अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में पिस्तौल लेकर घुस गया था. इस दौरान मेरी पत्नी के पूछने पर झूमाझटकी हुई. वहीं अज्ञात व्यक्ति ने मुंह पर सफेद कपड़ा बांधा हुआ था, पर वह किस कारण से मेरे घर आया, इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल पीड़ित ने बोरदेही पुलिस को सूचना देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.