छिंदवाड़ा को मिली विश्वविद्यालय की सौगात, लंबे समय से की जा रही थी मांग - हलगनाीेगूूब ेोहुोोू
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले को बड़ी सौगात दी है. लंबे समय से चल रही युनिवर्सिटी खोलने की बात को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंजूरी दे दी है. तीन अरब की लागत से बनने वाली ये युनिवर्सिटी में चार जिलों के कॉलेज शामिल होंगे. युनिवर्सिटी खुलने की खबर को लेकर छात्र-छात्राओं के में काफी उत्साह है. युनिवर्सिटी का निर्माण साधना बाईपास से सटी हुई 120 एकड़ जमीन पर किया जाएगा.