हिजाब विवाद पर अनोखा विरोधः कांग्रेस विधायक के कॉलेज की छात्राओं ने बुर्का पहन खेला फुटबाॅल - mp latest news
भोपाल। मध्यप्रदेश में हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने नए तरीके से विरोध जताया है. उन्होंने अपने शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए हिजाब पहना फुटबाॅल मैच कराया. दरअसल कांग्रेस विधायक का खानूगांव में एक प्राइवेट काॅलेज संचालित है. हिजाब विवाद पर आरिफ मसूद ने पहले ही कड़ा विरोध जता चुके हैं और बुधवार को उन्होंने अपने शिक्षण संस्थान को ही राजनीति का अखाड़ा बनाते हुए छात्राओं को हिजाब पहनाकर फुटबाॅल मैच खेलाया. इस दौरान काॅमेंट्री कराई गई और इसमें कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे घटनाक्रम के बारे में भी बताया गया. हालांकि, आरिफ मसूद ने कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का धन्यवाद जो उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
Last Updated : Feb 9, 2022, 7:33 PM IST