अनोखा प्रदर्शनः बढ़ती महंगाई का थाली और ताली बजाकर किया विरोध - सतना न्यूज
सतना। बेरोजगार युवाओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. युवाओं ने शहर के सर्किट हाउस चौराहे पर मोटरसाइकिल और रसोई गैस की अर्थी बनाकर थाली और ताली बजाई. युवाओं ने महंगाई डायन खाए जात हैं गाना बजाकर प्रदर्शन किया. युवाओं ने चेतावनी दी है कि अगर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम नहीं घटाए, तो युवा आने वाले समय में नगरी निकाय के चुनाव में यह बता देंगे कि उनके मत का अधिकार क्या होता है.