मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खंडवा की बेटी घोड़ी पर चढ़ निकाली अनोखी बारात, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

By

Published : Feb 9, 2022, 12:49 PM IST

खंडवा। शादी में दूल्हे की बारात निकलते हुए सबने देखा है, लेकिन दुल्हन को घोड़ी पर चढ़ बारात लेकर जाते हुए कम ही नजर आता है. आम तौर पर ऐसे नजारे बड़े शहरों में दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक मामला खंडवा के कोरगला गांव से सामने आया है. जहां दुल्हन बनी किसान की बेटी घोड़ी पर सवार होकर बाराती के साथ निकली. दुल्हन श्रुति पटेल गुर्जर जब शादी के लिए निकली तो जिसने भी देखा, हैरान रह गया. जहां एक तरफ लड़की को लोग बोझ मानते हैं, वहीं श्रुति पटेल गुर्जर के पिता महेश पटेल जो एक किसान हैं, उन्होंने अपनी बेटी के सपने को पूरा किया. श्रुति पटेल गुर्जर का बचपन से सपना था कि वो घोड़ी पर बैठे. श्रुति की शादी खंडवा जिले के ही ग्राम कुमठा के अंकित पटेल के साथ हुई है. इस तरह श्रुति पटेल के परिवार ने पूरे समाज में बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया है. वहीं दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. (khandwa bride comes on mare) (unique marriage in khandwa)

ABOUT THE AUTHOR

...view details