वन संरक्षण के लिए अनूठी पहल, वनरक्षक ने 'सोले' की तर्ज पर बनाई शॉर्ट फिल्म
छतरपुर। पर्यावरण को संरक्षित करने और लोगों में वन संपदा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक वनरक्षक ने शॉर्ट फिल्म बनाई है. यह फिल्म शोले की तर्ज पर बनाई गई है. फिल्म में गब्बर की भूमिका निभा रहे वनरक्षक रामेश्वर मिश्रा ने अपने साथियों के साथ बड़ामलहरा के वीट भगवां के कक्ष क्र.15 की बगारा पहाड़ी पर चोरी से जंगल की लकड़ी काटने वालों को पकड़ा और उन्हें समझाइश दी. वनरक्षक रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि 2015 से लगातार वे वनों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. अब तक करीब 20 हजार से अधिक पौधों को लगाने का काम भी उनके द्वारा किया गया है.