Video: इस बुजुर्ग की जुबानी, पढ़े लिखे धुरंधरों की याद दिला देगी नानी! - शहडोल का बुजुर्ग किसान
शहडोल। खेत में मवेशी चराते एक बुजुर्ग का ज्ञान जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इस बुजुर्ग जगधारी पनिका का कहना है कि वह केवल सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. फिर भी बुजुर्ग को उस समय पढ़ाए जाने वाले सभी पढ़ाई याद है. पुराने समय के ढैय्या, अढैय्या, पौना, सवैय्या के टेबल भी बुजुर्ग को याद है. जगधारी ने बताया कि वह ढोलकू ग्राम पंचायत में रहते है. यहीं की सरकारी स्कूल से इन्होंने 7वीं क्लास तक पढ़ाई की है.