मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

धार में बना पक्षियों का अनूठा कुतुब मीनार वाला आशियाना, हजारों घोसले में रह सकेंगे 2000 परिंदे - unique bird house dhar

By

Published : Jan 21, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 8:02 PM IST

धार। बदनावर में पक्षियों के रहने के लिए एक अनोखा घर समाजसेवियों ने बनाया है. यह पक्षियों का घर कुतुब मीनार की तरह दिखाई दे रहा है. गौमाता सेवा संस्था के अध्यक्ष यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि जब वह गुजरात गए थे, तब वहां पर उन्होंने पक्षी घर देखा था. इसी को देखने के बाद उन्होंने अपने दिल और दिमाग में ठान लिया था कि परिंदों के लिए यह आशियाना धार के बदनावर में बनाएंगे. इसके बाद लोगों ने फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर प्रचार शुरू किया. धीरे धीरे दानदाता भी इस मुहिम में जुड़ गए. जिसकी बदौलत यह कुतुब मीनार की तरह का अनूठा पक्षियों का आशियाना बनकर तैयार हो गया है. 60 फीट ऊंचाई के इस पक्षी घर में 650 घोसले बनाए गए हैं. जिनमें करीब 2000 परिंदे अपने परिवार सहित सुरक्षित रह सकेंगे. पक्षी घर सात स्टेप में बनाया गया है. यह करीब 6 लाख की लागत से एक माह में बनकर तैयार हुआ है. इसे गुजरात के कारीगरों ने तैयार किया है. इस अनोखे पक्षीघर को देखने के लिए हर रोज लोग आके हैं. (unique bird house built in dhar) (qutub minar natural shelter)
Last Updated : Jan 21, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details