केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह का दावा सभी सीटों पर होगी भाजपा की जीत - ETV bharat News
बुरहानपुर। जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी मजबूत स्थिति में है. सभी कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. दिग्गज नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है. उन्होंने कभी कुछ किया ही नहीं, जो लोगों को बताएंगे. खाद की किल्लत के सवाल नरेंद्र सिंह तोमर ने साधी चुप्पी.