अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले मोदी के मंत्री की कार गड्ढे में फंसी, देखिए वीडियो - नरसिंहपुर
नरसिंहपुर। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने लोकसभा क्षेत्र के गोटेगांव के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान खराब सड़क और बड़े बड़े गड्ढों में केन्द्रीय मंत्री का कार फंस गई. यह घटना गोटेगांव के बैलहाई क्षेत्र में हुई. इसके बाद कड़ी मशक्कत से केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.